तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 49 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 896 हो गई है लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.37 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 49 नए मामलों की पुष्टि की गई। इनमें कासरगोड जिले के 14 लोग, कन्नूर जिले के 10, तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ जिले के पांच-पांच, कोझीकोड जिले के चार, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा जिले के तीन-तीन, कोल्लम और कोट्टायम जिले के दो-दो और इडुक्की जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
वायरस की पुष्टि करने वालों में से 25 अन्य राज्यों से लौट कर आए हैं (महाराष्ट्र -17, तमिलनाडु -4, दिल्ली -1 और कर्नाटक -2) जबकि 18 अन्य देशों से वापस आए हैं (संयुक्त अरब अमीरात -13, ओमान -2, सऊदी अरब-1, मालदीव -1 और कुवैत -1)। छह स्थानीय प्रसारण के मामले हैं जिसमे तिरुवनंतपुरम में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कन्नूर जिले में दो रिमांड कैदी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोनो के 12 मरीज आज स्वस्थ हुए। कासरगोड जिले के छह, कोल्लम जिले के दो और एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड जिलों के एक-एक मरीज ऐसे हैं जो इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ्ब ही अब तक 532 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
श्रीमती शैलजा ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 896 हो गई है जबकि 359 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
राज्य भर में 99278 लोग क्मेंवारंटीन में हैं। इनमें से 98486 अपने घरों या संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों पर निगरानी में हैं और 792 अस्पतालों में अलग वार्ड में भर्ती हैं। आज 152 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान, 1861 नमूनों का परीक्षण किया गया। अब तक 54899 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और 53704 नमूनों के परिणाम नकारात्मक हैं। इसके अलावा, उच्च-जोखिम समूह के प्रहरी निगरानी के भाग के रूप में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, प्रवासी मजदूरों और उच्च सार्वजनिक जोखिम वाले 8110 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 7994 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चार नए स्थानों को आज हॉटस्पॉट घोषित किया गया – एक कन्नूर जिले में और तीन पलक्कड़ जिले में। राज्य में अभी 59 हॉटस्पॉट हैं।
अब तक 97247 लोग विदेशों और अन्य राज्यों से केरल में पहुंच चुके हैं। इनमें 8390 हवाई अड्डों के माध्यम से 1621 बंदरगाह के माध्यम से, 4558 ट्रेन से और 82678 सड़क मार्ग से राज्य में आए हैं।