कोटा। कोटा में राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल (आरएससी) के शिवपुरा मुख्यालय में आज फिर सात जवानों में कोरोना वायरस पाया गया। इसके पहले शनिवार को भी 19 जवान कोरोना संक्रमित मिले थे।
कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि कोटा जिले में आज कोरोना के सौ नए मामले सामने आए हैं जो राज्य में सर्वाधिक है, जिनमें कोटा के 46 लोग शामिल है। कोटा में सबसे अधिक 10 रोगी कोटा के कंसुआ कच्ची बस्ती क्षेत्र के निवासी है। इसके अलावा वल्लभ बाड़ी से पांच कोरोना वायरस रोगी मिले हैं जिनमें एक मात्र एक वर्षीय बालिका भी शामिल है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोटा शहर के कोतवाली, पीडब्ल्यूडी, रेलवे कॉलोनी, दादाबाड़ी, नयापुरा, गवर्नमेंट कॉलेज के पास, किशोरपुरा, संजय नगर, वल्लभनगर, नयापुरा, गुलाब बाड़ी, शक्ति नगर, बोरखेड़ा आदित्य नगर से एक-एक रोगी और शॉपिंग सेंटर से दो रोगी मिले हैं, जबकि कोटा जिले में ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक छह रोगी इटावा कस्बे में मिले हैं जिनमें एक महिला शामिल है। इसके अलावा जिले के ही सांगोद नगर में दो कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं।
इसके साथ ही कोटा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1913 हो गई है। हालांकि इनमें 960 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 948 को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है।
इस बीच कोटा के सर्राफा कारोबारियों ने पूर्व में घोषित सोमवार को अपना कारोबार और शोरूम बंद रखने के निर्णय को वापस ले लिया है क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक के बाद चार और पांच अगस्त को पूरे कोटा शहर में लॉकडाउन करने का निर्णय किया है जिसकी पालना की जाएगी।