कोटा। राजस्थान में कोटा में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जारी है, आज 107 नए रोगियों के मिलने के साथ तीन लोगों की मौत हो गई जबकि झालावाड़ में भी एक रोगी ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सा विभाग की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 107 नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं जबकि महावीर नगर निवासी एक बुजुर्ग 72 वर्षीय व्यक्ति सहित भदाना के 48 वर्षीय और वसंत विहार के 45 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
कोटा संभाग के झालावाड़ में 25 नए रोगी मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गई। बारां में 22 और बूंदी में 12 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
कोटा के डकनिया रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह पटरी पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोटा के वृहद्ध औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रेमनगर निवासी राजेंद्र कुमार डकनिया स्टेशन के पास पटरियां पार करते समय वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।