कोटा। राजस्थान में कोटा जिले में आज एक और कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 125 नए कोरोना संक्रमित मिले।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोटा शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के वकफ नगर निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति की आज तड़के कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न में नए चिकित्सालय में मृत्यु हो गई। इस व्यक्ति को गत गत 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जांच के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। यह मरीज उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और किडनी संबंधी बीमारियों से पहले से पीड़ित था और उसे वेंटिलेटर पर रखने के अलावा उसका डायलिसिस भी किया गया था, लेकिन आज तड़के उसने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कोटा संभाग में कोरोना वायरस से एक सप्ताह में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। कोटा में अब तक कुल 51 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस बीच कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की शाम को मिली रिपोर्ट में 40 नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। इसके पहले सुबह की रिपोर्ट में 85 नए रोगी पाए गए थे।
कोटा में अब तक 2657 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिल चुके हैं जिसमें से करीब 13 सौ मरीज अस्पताल में इलाज के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं।