कोटा। राजस्थान के कोटा में सोमवार को 15 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद पिछले एक सप्ताह में इसकी संख्या बढकर 229 हो गयी है।
जिले में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहा। जिले में अब तक कुल 1044 रोगी मिल चुके हैं।
इस बीच कोटा में प्लाज्मा डोनेशन के जरिए कोरोनो वायरस से गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों के उपचार करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर कुछ लोगों ने जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे , ने प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा व्यक्त की है।
चिकित्सा विभाग की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक स्वामी विवेकानंद नगर में दो, बालाजी नगर ,विज्ञान नगर, आरकेपुरम ,महावीर नगर विस्तार, इंदिरा विहार, महावीर नगर ऋप्रथम, तलवंडी, महावीर नगर, राजपूत कॉलोनी केशवपुरा। यपुर गोल्डन रोड, चर्च वाली गली सब्जी मंडी, रामपुरा, दादाबाड़ी, वाम्बे योजना में एक-एक कोरो ना संक्रमित रोगी पाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि कोटा शहर अब उन चुनिंदा शहरों की श्रेणी में जुड़ने जा रहा है जहां प्लाज्मा डोनेशन के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जा रहा है। राज्य सरकार पूर्व में ही ऐसे रोगियों से प्लाजमा डोनेशन की अपील कर चुकी है जो पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उपचार करवा स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं ताकि अब उनसे मिले प्लाज्मा के जरिए कोरोना संक्रमण से पीड़ित अन्य गंभीर रोगियों का उपचार किया जा सके । राज्य में अब तक लगभग 47 लोगों का इस थेरेपी के जरिए उपचार करने का दावा किया जाता है।