कोटा। राजस्थान में कोटा में कोरोना वायरस संक्रमण के विस्फोट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा जबकि मृतकों का आंकड़ा शतक की ओर अग्रसर है।
चिकित्सा विभाग की आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की रिपोर्ट में 185 नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। इसके पहले कल 266 रोगी मिले थे और पांच मरीजों की जान चली गई थी।
कुल मरीजों के मामले में अब राजस्थान में कोटा चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि जयपुर के बाद इस बीमारी के कारण सबसे अधिक मौतों के मामले में कोटा दूसरे नंबर पर है।