कोटा। राजस्थान में कोटा में आज कोरोना वायरस संक्रमण से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 187 नए कोराना रोगी सामने आए हैं।
चिकित्सा विभाग की ओर से रात जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के बपावर गांव निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोटा में मेडिकल कॉलेज के नए चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। उन्हें बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद गत 9 अगस्त को कोटा लाकर भर्ती करवाया था जहां उनकी मृत्यु हो गई। वह पहले से फेफड़ों में संक्रमण के पीड़ित थे और उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।
कोटा के संजय नगर निवासी एक 72 वर्षीय वृद्धा ने भी सुबह साढ़े दस बजे नए अस्पताल में दम तोड़ दिया। कोराना वायरस से संक्रमित इस महिला को उल्टी- दस्त, बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल भर्ती कराया था।
इनके अलावा कोटा के सूरजपोल के एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्हें गत 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया था। इसके साथ ही कोटा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।
इसके अलावा कोटा में माइक्रो बायोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 187 नए रोगी मिले हैं। कोटा में अब तक 3418 रोगी सामने आ चुके हैं।