कोटा। राजस्थान के कोटा में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि आज 196 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
कोटा के दादाबाड़ी निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति को गत 18 अगस्त को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद कोटा मेड़िकल कॉलेज के संलग्न नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां नाजुक हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन आज सुबह उसने दम तोड़़ दिया।
कोटा के एक रंगबाड़ी योजना निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह पहले से ह्रदय संबंधी बीमारी से पीड़ि़त था। इलाज के दौरान मध्यरात्रि बाद उसकी मृत्यु हो गई।
एक अन्य मामले में कोटा के गुमानपुरा निवासी एक 65 वर्षीय महिला को कफ और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल शाम को उसे नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लिया गया उसका नमूना आज शाम जारी रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।
इसके अलावा कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार जांच में 196 नए रोगी मिले हैं। सुबह की रिपोर्ट पर 155 और शाम को 41 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। कोटा में अब तक 4357 कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके जबकि 77 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।