कोटा। राजस्थान के कोटा जिले मे मंगलवार को दो नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए वहीं इस वैश्विक महामारी से शहर में एक पाॅजिटिव व्यक्ति की और मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार कल मध्यरात्रि कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मृत्यु होने के साथ ही कोटा जिले में इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
गत 20 जून को अस्वस्थ होने के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसे बाद में कल मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया जहां देर रात्रि उसने दम तोड़ दिया। मृतक पहले से टीबी से पीड़ित था और अस्पताल में भर्ती होने के बाद जांच करवाए जाने में वह कल ही पॉजिटिव पाया गया था।
इसके पहले स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले 68 वर्षीय वृद्ध ने सोमवार को दम तोड़ दिया। बीमार होने के बाद 19 जून को उसे कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से उसे नए अस्पताल भिजवा दिया गया।