Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में कोरोना वायरस से एक और मौत, 29 नए संक्रमित मिले - Sabguru News
होम Headlines कोटा में कोरोना वायरस से एक और मौत, 29 नए संक्रमित मिले

कोटा में कोरोना वायरस से एक और मौत, 29 नए संक्रमित मिले

0
कोटा में कोरोना वायरस से एक और मौत, 29 नए संक्रमित मिले

कोटा। राजस्थान में कोटा में एक और कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई जबकि आज 29 नए मरीज सामने आए। इस बीच अब सप्ताह में दो दिन की जगह केवल एक ही दिन का लॉकडाउन रहेगा।

चिकित्सा विभाग की अधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार कोटा के किशोरपुरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके पहले वह जयपुर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था जहां से रेफर होकर वह कोटा आया था। सांस लेने में तकलीफ के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन सोमवार शाम 5.21 बजे उसकी मृत्यु हो गई।

इस बीच कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 29 नए कोरोना संक्रमित रोगी मिले जिनमें रामगंजमंडी और कोटा पुलिस लाइन का एक- एक जवान भी शामिल है। शेष मरीज कोटा शहर के अलग-अलग हिस्सों के हैं।

अब केवल एक ही दिन रहेगा लॉकडाउन

राजस्थान में कोटा में अब सप्ताह में दो दिन की जगह केवल एक ही दिन का लॉकडाउन रहेगा। इस बारे में आज जिला मजिस्ट्रेट ने भी अपनी सहमति दे दी है। पिछले दो सप्ताह से रविवार और सोमवार को लॉकडाउन रखने का निर्णय किया था। पिछले सप्ताह कोटा व्यापार महासंघ ने इसका कड़ा विरोध किया था।

महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन ने बताया कि प्रशासन के इस आदेश से कोटा के सभी व्यापारियों में गहरा आक्रोश था क्योंकि व्यापारी पहली ही कोविड-19 के संक्रमण के कारण लंबे लॉक डाउन के वजह से काफी आर्थिक नुकसान उठा चुके हैं और वह और आर्थिक संकट का सामना करने की स्थिति में नहीं है।

जैन ने बताया कि महासंघ ने जिला मजिस्ट्रेट के सामने समक्ष अपना विरोध प्रकट कर केवल एक दिन का लॉक डाउन रखने की मांग की जिसे स्वीकार कर लिया गया। अब केवल रविवार को ही लॉक डाउन रहेगा।

उन्होंने बताया कि महासंघ के आह्वान पर कोटा में व्यापारियों की एक बैठक हो रही है जिसमें कोटा में लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उधर प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह से कोटा में केवल रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा, लेकिन संक्रमण बढ़ा तो इस पर पुनर्विचार भी किया जा सकता है।