कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में आज रिकॉर्ड तोड़ 290 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई।
कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में जांच के बाद 290 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। सुबह की रिपोर्ट में सबसे अधिक 237 जबकि शाम को 63 रोगी मिले। इसके पहले एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोटा में कोरोना वायरस संक्रमित रोग नहीं मिले थे।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित दो और महिला रोगियों की मौत हो गई। कोटा के डीसीएम पावर हाउस के पास रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला को बुधवार को मृत अवस्था में कोटा मेडिकल कॉलेज के नए चिकित्सालय में लाया गया जो मरने से पहले बुखार, सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित थी।
इस महिला के पुत्र गत 17 अगस्त को कोरोना पोजेटिव पाया गया था और उसे घर पर ही क्वॉरेंटाइन रखा हुआ था। मृत्यु के बाद जांच में यह महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है।