कोटा। राजस्थान के कोटा में कोरोना संक्रमण से आज पांच लोगों की मौत हो गई वहीं 30 नये संक्रमित रोगी सामने आए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार शहर के माला फाटक निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति को 23 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज के नए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। वह पहले से ही डायबिटीज और निमोनिया से पीड़ित था। उसकी आज मृत्यु हो गई। एक अन्य मामले में सांस लेने में तकलीफ के बाद कोटा के शक्ति नगर निवासी एक 75 वर्षीय महिला को मंगलवार शाम कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां मध्यरात्रि बाद उसने दम तोड़ दिया। वह ह्रदय और किडनी रोग से भी पीड़ित थी।
कोटा केशवपुरा निवासी 62 वर्षीय महिला को गत 22 अगस्त को कमजोरी को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां आज उसकी मृत्यु हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि उच्च रक्तचाप और मधुमेह पहले से पीड़ित महावीर नगर निवासी एक 78 वर्षीय व्यक्ति को दो दिन पहले कफ और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार विज्ञान नगर निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को कल सुबह बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया था। वह मधुमेह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस बीच कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की आज दोपहर तक की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में विभिन्न इलाकों से 30 नए संक्रमित रोगी मिले हैं जिनमें एमबीएस अस्पताल के गर्ल्स छात्रावास की 20 वर्षीय छात्रा भी शामिल है।