कोटा। राजस्थान के कोटा मे आज एक साथ 36 नये कोराना संक्रमण से पीड़ित होने की रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप सा मच गया।
चिकित्सा विभाग की ओर से आज शाम को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसारशाम तक 36 नए कोरोना संक्रमण के रोगी सामने आए जिनमें अकेले मंडाना के 21 रोगी है। इन रोगियों में 11 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल है। जो 11 पुरुष कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए उनमें एक 50 वर्षीय व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी पांच से लेकर 30 वर्ष की आयु वर्ग के है।
महिला रोगियों में भी एक 80 वर्षीय महिला के अलावा बाकी रोगी 14 से 45 साल की आयु वर्ग के हैं। इनमें से अकेले 21 रोगी कोटा शहर के बिल्कुल नजदीक स्थित कस्बे मंडाना के हैं। इसी मंडाना में कल कोराना पीड़ित एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इन 36 लोगों के अलावा दो अशोक कॉलोनी में रहने वाले कोरोना संक्रमण से पीड़ित मिले थे। उनके साथ ही कोटा में अब तक कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 854 हो गई है। कोटा में कोरोना से अब तक कुल 28 लोगों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन साथ ही 710 मरीजों को अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।