कोटा। राजस्थान में कोटा में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा और यहां 466 नए रोगी सामने आए जिसके चलते प्रशासन को आठ दिन के लिए लॉक डाउन लगाने को मजबूर होना पड़ा।
कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार जांच के बाद रिपोर्ट में सुबह 51, शाम को 268 जबकि रात्रि को 147 नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले जिनमें ज्यादातर कोटा शहरी क्षेत्र के हैं। पिछले तीन दिन से कोटा में कोरोना का कहर जारी है। कोटा में गुरुवार को 224, शुक्रवार को 316 और आज रिकॉर्ड तोड़ 466 नए रोगी मिले हैं जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं।
अब छह सितंबर तक लॉकडाउन
कोटा में कोरोना वायरस संक्रमण के विस्फोट के कारण आज से अगले 8 दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने कोटा के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रात आठ बजे से छह सितंबर की मध्यरात्रि तक कोटा नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया।
बैठक के बाद जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए मजबूरी में प्रशासन को मजबूरन यह निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि इससे हालांकि आमजन को काफी असुविधा होगी, लेकिन जनहित में और कोई विकल्प नहीं रह गया है। इस बार लॉकडाउन की कठोरता के साथ पालना करवाई जाएगी ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। हालांकि आवश्यक सेवाओं को इसमें छूट दी गई है।