कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में आज 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए जिसमें कैथून थाने के छह पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इसके पहले गुरुवार को एक ही दिन में 168 रोगी मिले थे और ऐसा कोरोना वायरस संक्रमण के बाद कोटा में इतनी बड़ी संख्या में कोराना वायरस से संक्रमित रोगी मिले हैं।
चिकित्सा विभाग की आज सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोटा शहर के कैथून पुलिस थाना में आज 33 से 56 वर्ष की आयु वर्ग के 6 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
इसके अलावा कोटा जिले में सबसे अधिक आज कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी सांगोद नगर में मिले हैं जिनमें एक तीन वर्षीय बालक सहित तीन पुरुष और एक 10 वर्षीय बालिका के साथ चार महिलाएं शामिल है।
इसके अलावा बोरखेड़ा, छावनी में दो -दो, पाटनपोल में तीन बालाकुंड, टिपटा, साबरमती कॉलोनी, गुमानपुरा, पुरोहित जी की टापरी, प्रेम नगर महावीर नगर, जवाहर नगर मंडाना, बोरखेड़ा, वकफ नगर, एमबीएस हॉस्पिटल वल्लभ बाड़ी, सीएडी सर्किल, पंडित दीनदयाल नगर,श्रीनाथपुरम, महावीर नगर विस्तार ,अजय आहूजा नगर, श्री लालजी की कोठी, स्वामी विवेकानंद नगर, अनंतपुरा, विनोबा भावे नगर में 1-1 हो, रोगी मिले हैं।