कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार को 63 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए जिसमें नौ और पुलिसकर्मी शामिल हैं।
कोटा शहर के कैथून थाना क्षेत्र शुक्रवार को छह पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद आज चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी की गई रिपोर्ट में इसी थाने के नौ अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी कोटा में राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल (आरएसी) में मिले हैं जिनमें 29 से 52 वर्ष की आयु वर्ग के 12 पुरुष जवानों के अलावा 26 से 32 वर्ष की आयु वर्ग की सात महिला जवान भी शामिल है।
कोटा सेंट्रल जेल में भी कोरोना वायरस से संक्रमित बंदियों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा। रिपोर्ट के अनुसार कोटा सेंट्रल जेल में 20, 30 और 38 वर्ष की आयु वर्ग के तीन नए बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। कोटा सेंट्रल जेल में पिछले एक सप्ताह की अवधि में तीन दर्जन से भी अधिक कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिल चुके हैं।