कोटा। राजस्थान के कोटा में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक युवक सहित दो रोगियों की मृत्यु हो गई जबकि आज 68 नए मामले सामने आए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार यह दोनों मौतें कल शाम को हुई लेकिन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब कि आज शाम जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई।
सूत्रों ने बताया कि कोटा के गुमानपुरा निवासी एक 17 वर्षीय युवक को कल शाम को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह मानसिक रूप से भी अस्वस्थ था। कल देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद लिए गए उसके कोरोना संबंधी टेस्ट में वह आज जारी रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि किशोरपुरा निवासी एक 55 वर्षीय महिला को कल देर शाम नए अस्पताल में लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत
घोषित कर दिया। उसका भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया जिसकी जांच आज शाम जारी रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई।
इसके साथ ही कोटा में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब तक 71 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 3886 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।