कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण एक महिला की और मौत हो जाने से जिले में इससे मरने वालों का आंकड़ा 78 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोटा के विज्ञान नगर में रहने वाली चालीस वर्षीय एक महिला को शुक्रवार को कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न नए चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया गया था। चिकित्सकों ने जब जांच की तो महिला की धड़कन बहुत कम चल रही थी।
बाद में शाम को उसने दम तोड़ दिया। महिला की मृत्यु के बाद उसके कोविड-19 संबंधित टेस्ट करके उसे जांच के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब में भेजा गया जिसकी आज मिली रिपोर्ट में यह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई।
कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 79 नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं जिनमें सबसे अधिक 11 कोटा जिले की कनवास तहसील के बालूहैड़ा गांव के हैं जिनमें एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा कोटा सेंट्रल जेल का एक और बंदी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। कोटा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी चार हजार से अधिक पहुंच गया।