कोटा। राजस्थान में कोटा में आज नौ नये कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिससे कोटा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 899 हो गई है। उधर, कोटा संभाग के बूंदी में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोटा के चिकित्सा विभाग की ओर से आज दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार इनमें कोटड़ी, टीचर्स कॉलोनी, बकरा मंडी, महावीर नगर विस्तार,भामाशाह मंडी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र ,महावीर नगर, श्रीपुरा, सरस्वती कॉलोनी के एक _एक रोगी शामिल है। कोटा में अब तक 28 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है।
बूंदी जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से दोपहर में जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार पांच नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं, जिनमें जवाहर नगर ,पुरानी, कोतवाली सदर बाजार, विकासनगर का एक-एक नागदी बाजार के दो बुजुर्ग शामिल हैं। नागजी बाजार में मिले रोगों में एक 95 वर्षीय पुरुष और 90 वर्षीय महिला शामिल है।
कोटा के अदालत परिसर में आज लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संबंधित टेस्ट किए गए। इसके तहत दो दिन में बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों और वकीलों की कोरोना संबंधित जांच की जा चुकी है।