कोटा। राजस्थान के कोटा में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच रोगियों की आज मौत हो गई। यह पहला अवसर है जब जिले में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोटा में इतने लोगों की मृत्यु हुई है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोटा के केशवपुरा निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ के बाद मरणासन्न हालत में कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में लाया गया जहां उसे उपचार शुरू करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया है। वह पहले से उच्च रक्तचाप और डायबिटीज का रोगी था। मरने के बाद लिए गए स्वाब के नमूनों में वह आज कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया।
शहर के विज्ञान नगर निवासी एक 90 वर्षीय बुजुर्ग की भी निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद आज तड़के मौत हो गई। फेफड़ों में संक्रमण और हृदय रोग से पहले से पीड़ित इस बुजुर्ग को शनिवार को ही नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां आज उनकी मृत्यु हो गई।
महात्मा गांधी कालोनी निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सुबह नए अस्पताल में मृत्यु हो गई। निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद परिवार जनों ने उसे शुक्रवार को नए अस्पताल में भर्ती करवाया था और जांच में वह कोरोना संबंधित जांच में वायरस संक्रमित पाया गया जिसकी आज सुबह मृत्यु हो गई।
निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद ही भर्ती कराए गए महावीर नगर विस्तार निवासी एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की भी अस्पताल में कल मृत्यु हो गई जिनके जांच के लिए नमूने में वह आज कोरोना संक्रमित पाया गया।
शहर केे लाडपुरा निवासी एक 70 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ के बाद शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती करवाया था जो पहले से डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे। इलाज के दौरान मरीज की कल देर शाम मृत्यु हो गई और उसके जांच हेतु लिए गए नमूने में वह कोराना संक्रमित पाया गया।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार कुल 111 नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। आज सुबह की रिपोर्ट में 52 जबकि शाम की रिपोर्ट में 59 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।