कोटा। राजस्थान में कोटा और बूंदी जिलों में आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि कोटा जिले में 52 नए संक्रमित मिले हैं।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार कोटा के नयापुरा निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से कल दोपहर में उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज के नए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां शनिवार देर शाम उनकी मौत हो गई।
उधर बूंदी जिले के नमाना गांव निवासी एक 60 वर्षीय महिला की कल कोटा के नए अस्पताल में मृत्यु हो गई। उसे गंभीर हालत में अस्वस्थ होने के बाद कोटा लाकर नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और जांच मे वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
कोटा जिले के कैथून निवासी एक बुजुर्ग महिला को अस्वस्थ होने के बाद कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आज उसकी मृत्यु हो गई। उसका नमूना लिया गया है।
इस बीच कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब में जांच में 52 नए कोराना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा नए कोटा के श्रीनाथपुरम के छह संक्रमित शामिल हैं जबकि नयापुरा थाने में भी एक संक्रमित पाया गया है।
कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के आयाना थाने में कल उस समय हड़कंप मच गया था जब मारपीट करने के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन सभी पुलिसकर्मियों के नमूने लिए जो इन दोनों के संपर्क में आए थे। थाने को सैनिटाइज करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है।