Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में कोरोना वायरस का कहर, बन रहे हैं नए हॉट स्पॉट - Sabguru News
होम Headlines कोटा में कोरोना वायरस का कहर, बन रहे हैं नए हॉट स्पॉट

कोटा में कोरोना वायरस का कहर, बन रहे हैं नए हॉट स्पॉट

0
कोटा में कोरोना वायरस का कहर, बन रहे हैं नए हॉट स्पॉट

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में वैश्विक कोरोना महामारी का कहर जारी हैं और प्रतिदिन नए-नए हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं।

शुरूआत में लंबे समय तक कोरोना मुक्त रहा कोटा छह अप्रेल के बाद एक दम कोरोना की चपेट में आया और 22 दिन में आज हाई रिस्क रेड जोन में शामिल हो गया है जबकि कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 189 हो गई हैं। इनमें छह लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि शहर में 98 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं और 90 मरीजों की दूसरी जांच भी निगेटिव आ चुकी हैं। जिन्हें ठीक होने के बाद घर भेजा जा रहा हैं।

भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेलघर में प्रथम बार छह अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और इसके बाद कोरोना का वायरस यहां से मकबरा, चंद्रघटा सहित अन्य कॉलोनियों में पहुंच गया। इन कॉलोनियों सहित आज कोरोना का कहर पटनपोल, घंटाघर, इमली वाले बाबा की गली पटनपोल, बजाजखाना, मोखापाडा, कैथूनीपोल, अनंतपुरा, शिवपुरा, कोलिपडा(लाडपुरा), सुभाष नगर, श्रेनाथपुरम, रामपुरा, टिपटा, बोरखेड़ा, आकाशवाणी, प्रतापनगर, इंद्रा मार्केट एवं खेड़ली फाटक कॉलोनियों में पहुंच गया।

प्रशासन ने सात थाना क्षेत्र भीमगंजमंडी, मकबरा, कैथूनीपोल, रामपुरा, दादाबाड़ी, अनंतपुरा एवं बोरखेड़ा में कर्फ्यू लगाया। पिछले सप्ताह में कोटा शहर से बाहर निकल कर कोरोना का वायरस जिले के सुकेत, पीपल्दा एवं सिमलिया के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया। कोरोना के कहर के बीच 28 अप्रेल का दिन भारी रहा जब एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत सहित एक ही दिन में सर्वाधिक 24 कोरोना संक्रिमत सामने आए। इनमें 10 बजाजखाना और आठ इंद्रा मार्केट से आए।

राजस्थान के संदर्भ में देखें तो मंगलवार रात्रि नौ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार कोटा सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरिजों की दृष्टि से तीसरे स्थान पर था। कोटा की अर्थव्यवस्था को लोक डाउन के बीच वापस पटरी पर लाने के लिए निर्देशों के तहत प्रशासनिक प्रयास भी तेजी से शुरू कर दिए गए हैं। किसानों की उपज की मंडियों में खरीद शुरू हो गई हैं। किसान अपनी उपज मंडियों में ला रहे हैं। कुछ ही दिनों में बड़े पैमाने पर उपज क्रय होने से किसानों ने राहत की सांस ली हैं।

मनरेगा योजना से गांवों में काम शुरू होने से मजदूरों को रोजगार मिलने लगा हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमत दुकानें खुलने लगी हैं। विविध प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन खातों में पहुंचा चुकी है। राशन की दुकानों से गेहूं मिलने लगा है।

यह भी पढें
अजमेर : रमजान में भी करनी होगी लॉकडाउन निर्देशों की पालना
अजमेर : हजारों लोगों तक पहुंची राहत, पटेल मैदान में सब्जी मण्डी शुरू
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2383 पहुंची