भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1064 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56864 तक पहुंच गयी। हालाकि इनमें से 43246 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये है। मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों में एक हजार से अधिक मरीज मिले है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 21462 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 1064 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर प्रदेश भर में अभी तक 56864 मरीज मिले हैं। वहीं राहत की बात यह है कि अभी तक पाए गये मरीजों में से 43246 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस वैश्विक महामारी के कारण अब तक प्रदेश में 1282 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में प्रदेश भर में 12336 कोरोना मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
राज्य के इंदौर में आज 187 कोरोना पॉजिटिव मिले और इनकी संख्या अब बढ़कर 11860 हो गयी। यहां आज तीन मरीजों की हुई मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा अब बढ़कर 371 हो गयी। इंदौर में अभी तक 8290 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके हैं और वर्तमान में यहां 3199 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं भोपाल जिलेे में 129 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये और इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आकड़ा अब 9670 हो गया है। इस महामारी से जिले में अब तक 266 लोगों की मौत हो गई है। भोपाल में अब तक विभिन्न अस्पतालों से 7855 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं और शेष 1549 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
वहीं आज ग्वालियर जिले में 102 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आकड़ा 4450 पर पहुंच गया है। ग्वालियर जिले में अभी तक 3317 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है। यहां उपचाररत मरीजों की संख्या 1096 है।
राज्य में चौथे स्थान पर जबलपुर जिले में आज 117 कोरोना संक्रमित मिले। इन मरीजों को मिलाकर अब इनकी संख्या बढ़कर 3456 हो गई है। यहां पर अब तक 2547 मरीज ठीक हो चुके है। यहां अभी भी 840 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा खरगोन में 33, सागर 35, शिवपुरी में 44, शहडोल में 29, अनूपपुर में 29, तथा शेष जिलों में भी 1 से 25 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।