भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 1442 नए मरीज मिले हैं और इन मरीजों को मिलाकर राज्य में अब तक 60875 कोरोना संक्रमित पाये गये। हालाकि इन मरीजों में से अब तक 46413 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच गये है। इस महामारी के कारण अब तक 1345 लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 27152 कोरोना सैंपल की जांच में रिपोर्ट में 1442 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। इन मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 60875 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। वहीं अब तक पाए गये कोरोना संक्रमित मरीजों में से 46413 मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर घर जा चुके है। इस महामारी को मात देने वाले 1017 लोग आज डिस्चार्ज किये गये। वर्तमान स्थिति में 13117 मरीजों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों चल रहा है। इस बीमारी से आज 22 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 1345 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के इंदौर में आज भी दूसरे स्थानों की तुलना में सबसे अधिक संक्रमित मिले। यहां आज 226 कोरोना मरीज मिले हैं और इन्हें मिलाकर यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12455 पहुंच गई है। आज इंदौर में पांच लोगों की मौत होने के बाद अब मृतकों की आंकड़ा यहां 384 हो गयी। राहत की खबर है कि इंदौर जिले में अब मिले कोरोना मरीजों में से 8688 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर जा चुके है। इस महामारी से ग्रसित 3383 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है।
इसके अलावा कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल दूसरे स्थान पर है। यहां आज 175 कोरोना पॉजिटिव मिले है। भोपाल में अब तक पाये गये 10131 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 8386 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं 1470 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। वहीं ग्वालियर में आज भी 168 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। महाकौशल अंचल के जबलपुर में 126 और मुरैना में 17 संक्रमित मिले। जबकि उज्जैन में 22, खरगौन में 49, नीचम में 10, सागर व बडवानी में 18, रतलाम में 24, धार में 19, विदिशा में 36, शिवपुरी में 47, राजगढ में 23, दतिया में 38, अलीराजपुर में 30, शहडोल में 31, गुना में 16, पन्ना में 9 नए मरीज मिले हैं। बाकी अन्य जिलों में भी एक से 15 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।