भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1525 नये मामले सामने आये है और इन्हें मिलाकर राज्य भर में इस महामारी से अब तक 65490 लोग संक्रमित पाये गये है। इनमें से अब तक 49992 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 20850 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 1525 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 65490 हो गयी है। इस महामारी बीमारी के कारण आज 32 लोगों की मौत हो गई। अब तक इस बीमारी से 1426 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में आज 1335 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर गये और इन्हें मिलाकर 49992 मरीज अब तक ठीक हो चुके है। वहीं अभी भी 14072 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों चल रहा है।
सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में आज 258 मिले। इंदौर में अब तक 13250 लोग संक्रमित मिले है। इसमें से यहां अब तक 9268 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर पहुंच गये है, जबकि अभी भी 3584 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। वहीं आज भोपाल में 199 कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर भोपाल में अब तक 10695 मरीज पाये गये। इनमें से 8815 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके है और अभी भी 1590 मरीजों को इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
इसके अलावा ग्वालियर में 206 कोरोना मरीज मिले है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 5511 पहुंच गयी है। इनमें से 3980 मरीज अब तक ठीक हो चुके है, जबकि 1479 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। चौथे स्थान पर जबलपुर में 129 कोरोना मरीज मिले है। इन मरीजों को मिलाकर अब इनकी संख्या 4234 हो गई। यहां अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक पाए गये कोरोना मरीजों में से 3140 लोग ठीक हो चुके है। वहीं 1012 लोगों का उपचार अभी भी चल रहा है।
वहीं मुरैना में 21, उज्जैन में 15, नीमच में 10, खरगोन में 43, रतलाम में 33, शिवपुरी में 49, बैतूल में 42, शहडोल में 47, रीवा में 30 और राज्य के शेष जिलों में एक से 25 के बीच नये मरीज मिले है।