भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1532 नये मामले सामने आये है और इन्हें मिलाकर राज्य भर में इस महामारी से अब तक 63965 लोग संक्रमित हुए है। वहीं इनमें से अब तक 48657 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच चुके है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 27613 सैंपल की जांच में से 1532 लोग संक्रमित पाए गए। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63965 हो गयी। राज्य में इस महामारी बीमारी के चलते आज 20 लोगों की मौत हो गई। अब तक इस बीमारी से 1394 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार 1190 व्यक्ति स्वस्थ हुए और इन्हें मिलाकर 48657 मरीज ठीक हो चुके है। प्रदेश भर में 13914 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों चल रहा है।
सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में 272 मिले। इंदौर में अब तक 12952 लोग संक्रमित पाये गये। यहां 8934 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर पहुंच गये है, जबकि अभी भी 3665 मरीजों को उपचार अस्पतालों में चल रहा है। वहीं भोपाल में आज 189 कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर भोपाल में अब तक 10496 मरीज पाये जा चुके है। इनमें से 8641 लोग स्वस्थ हो चुके है और 1570 मरीजों को उपचार अस्पतालों में चल रहा है।
इसके अलावा ग्वालियर में 195, जबलपुर में 135 संक्रमित मिले हैं। वहीं मुरैना में 13, उज्जैन में 28, नीमच में 27, खरगोन में 36, शिवपुरी में 56 नये कोरोना मरीज मिले है। राज्य के शेष स्थानाें पर भी एक से बीस के बीच नए कोरोना मरीज मिले है।