Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34285 पहुंची - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Anuppur मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34285 पहुंची

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34285 पहुंची

0
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34285 पहुंची
coronavirus update madhya pradesh recorded 1442 fresh covid-19 positive cases total number rises to 60875
coronavirus update madhya pradesh recorded 750 fresh covid 19 positive cases total number rises to 34285
coronavirus update madhya pradesh recorded 750 fresh covid 19 positive cases total number rises to 34285

भोपाल। मध्यप्रदेश में 750 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 34285 तक पहुंच गयी, जिसमें से 24099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर 12862 सेंपल जांच गए जिसमें 750 पॉजीटिव मिले तथा 12112 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं 92 सेंपल रिजेक्ट हो गए। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34285 तक पहुंच गयी। इनमें 549 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24099 तक पहुंच गयी है।

वर्तमान में 9286 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में चल रहा है। इस बीच आज 14 नए मरीजों की मृत्यु की पुष्टि होने के बाद अब तक इस बीमारी से 900 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

राजधानी भोपाल में 166 नए मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 6793 तक पहुंच गयी, जिसमें से 44 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 4223 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं आज 6 नई मौतें दर्ज होने के बाद अब तक इस बीमारी से 190 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इसी तरह इंदौर में 91 नए मरीज मिले, जिसके बाद यहां 7646 कुल संक्रमित हो गए, जिनमें 88 मरीजों के आज स्वस्थ होने के बाद अब तक यहां 5235 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 317 मरीज जान गवां चुके हैं।

इसके अलावा ग्वालियर में 76 नए मरीज मिलें, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या 2507 तक पहुंच गयी। वहां 13 मरीजों की अब तक इस बीमारी से जान गयी है। वहीं जबलपुर में 64, खरगोन में 21, नीमच में 18, धार में 35, राजगढ़ में 27, दमोह में 19, उज्जैन में 10, मुरैना में 16, रीवा में 10, छतरपुर में 10, राजगढ़ में 12, मंदसौर में 12, के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी नए मरीज मिलें हैं।