भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘कोविड 19’ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या आज 1299 हो गई, जिसमें 63 की मृत्यु हुई है। अब तक इस बीमारी से 65 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में इंदौर सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है, जहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 842 हो गई, जिसमें 47 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों में इंदौर के बाद भोपाल का नाम आता है, जहां अब तक इस बीमारी से 196 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 6 लोग अभी तक जान गवां चुके हैं, जो पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
इसके अलावा खरगोन में 39, खंडवा 33, उज्जैन 30, बडवानी 22, देवास 17, होशंगाबाद 16, मुरैना 14, विदिशा 13, जबलपुर 13, ग्वालियर 6, शिवपुरी 2, छिंदवाड़ा 4, बैतूल 1, श्योपुर 3, रायसेन 8, धार 6, शाजापुर 5, मंदसौर 7, रतलाम 12, सतना 2, टीकमगढ़ 1, आगरमालवा 4 और अलिराजपुर में एक मरीज अब तक कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं।
वहीं, प्रदेश में अब तक इससे 65 लोग स्वस्थ हुए, जिसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 39 मरीज हैं, जो स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। भाेपाल में 3, जबलपुर 5, ग्वालियर 2, शिवपुरी 2, उज्जैन 5, खरगोन 2 तथा मुरैना के 7 मरीज हैं, जो ठीक हुए हैं।