Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया - Sabguru News
होम India City News कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया

कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया

0
कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रेल तक बढ़ाने की शनिवार को घोषणा की। ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों और मृतकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने कोरोना की महामारी को देखते हुए लॉकडाउन में जनता से सहयोग करने की अपील की और हॉटस्पॉट स्थानों को सील करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा की सोमवार को कोरोना के पहले मरीज मिलने की पांच सप्ताह की अवधि पूरी हो जाएगी। राज्य में करीब 33,000 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई जिनमें से 19,000 मुंबई के लोग है। करीब एक हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

उन्होंने कहा प्रभावित लोगों को अलग रखने और उन क्षेत्रों को सील किया गया है। संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन हम इसके रोकथाम का प्रयास कर रहे हैं। राज्य में तीन स्तर पर इस महामारी का इलाज हो रहा है।

सर्दी, बुखार, निमोनिया के लक्षणों के लिए कोविड देखभाल केंद्र, मध्यम और गंभीर लक्षणों के लिए स्वास्थ्य केंद्र तथा कोविड रोगियों के लिए कोविड अस्पताल में इलाज होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपराह्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन को लेकर वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये बात की। इस दौरान ज्यादा मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील की।

उद्धव ठाकरे ने इस दौरान केंद्र सरकार से पीपीई किट, एन 95 मास्क और अन्य चिकित्सा उपकरण जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस बीच, महाराष्ट्र में शनिवार को 92 और कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है।

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 110 की मौत, 1574 संक्रमित