Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 1.78 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 1.78 लाख के पार

महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 1.78 लाख के पार

0
महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 1.78 लाख के पार
coronavirus update maharashtra recorded 11852 fresh covid-19 positive cases total number rises to 792541
coronavirus update maharashtra recorded 14718 fresh covid 19 positive cases total number rises to 733568
coronavirus update maharashtra recorded 14718 fresh covid 19 positive cases total number rises to 733568

मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 14,718 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात बढ़कर 7.34 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इसके साथ ही सक्रिय मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी है।

राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में भी गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान 9,136 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 5.31 लाख के पार पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 7,33,568 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 355 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,444 हो गयी है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 5,31,563 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज भी आंशिक गिरावट के साथ 72.46 प्रतिशत रह गई जो बुधवार को 72.68 फीसदी रह गयी थी। इससे पहले मंगलवार को यह 73.14 प्रतिशत पहुंच गयी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.21 फीसदी से घटकर महज 3.19 प्रतिशत रह गयी।

राज्य में आज सक्रिय मामलों में 5,361 की बढोतरी दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,78,234 रही जो बुधवार को 1,72,873 थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है। देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले (मरीज) भी इसी राज्य में हैं।