Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र में कोरोना मामले 1.60 लाख के करीब, 7200 से अधिक की मौत - Sabguru News
होम India City News महाराष्ट्र में कोरोना मामले 1.60 लाख के करीब, 7200 से अधिक की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 1.60 लाख के करीब, 7200 से अधिक की मौत

0
महाराष्ट्र में कोरोना मामले 1.60 लाख के करीब, 7200 से अधिक की मौत
coronavirus update maharashtra recorded 12614 fresh covid 19 positive cases total number rises to 584754
coronavirus update Maharashtra recorded 6368 fresh covid 19 positive cases total number rises to 159133
coronavirus update Maharashtra recorded 6368 fresh covid 19 positive cases total number rises to 159133

मुंबई। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 6368 से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 1.60 लाख के करीब पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस अवधि में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 159133 हो गयी है। इस दौरान 167 और लोगों की इस महामारी से मौत होने से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7273 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 4430 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 84245 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 67600 है,जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 52.93 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 4.57 फीसदी ही है।

राज्य की राजधानी और वाणिज्य नगरी मुंबई कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है, जहां अब तक 72000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं तथा करीब चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान 1297 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 72175 पहुंच गयी है। इस दौरान 117 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4179 पहुंच गयी है।

राजधानी में इस अवधि के दौरान 595 और मरीज रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ लोगों की संख्या करीब 40 हजार तक पहुंच गयी है। फिलहाल यहां कुल सक्रिय मामले 28839 हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55 फीसदी से अधिक हो चुकी है।