मुंबई। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन भी आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8308 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 2,92,589 पर पहुंचा गया जबकि मृतकों की संख्या 11,452 हो गयी। इससे पहले गुरुवार को 8641 मामले आये थे और 266 लोगों की मौत हुई थी।
संक्रमण के ताजा मामलों में मुंबई महानगर से 1214 मामले हैं और यहां संक्रमितों की कुल संख्या 99,164 हो गयी है , हालांकि अभी यहां सक्रिय मामलों की संख्या 23,948 है। मुंबई में आज 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जिसे मिलाकर अब तक यहां के 5585 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।