Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में एक सप्ताह में कोरोना से 15.34 लाख से अधिक लोग संक्रमित - Sabguru News
होम Breaking भारत में एक सप्ताह में कोरोना से 15.34 लाख से अधिक लोग संक्रमित

भारत में एक सप्ताह में कोरोना से 15.34 लाख से अधिक लोग संक्रमित

0
भारत में एक सप्ताह में कोरोना से 15.34 लाख से अधिक लोग संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है। एक सप्ताह में देश में काेराेना के 15.34 लाख से अधिक मामले समाने आ चुके हैं। जहां पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.35 करोड़ से ज्यादा थी वहीं आज सुबह तक संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ के पार पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,73,810 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 50 लाख 16 हजार 919 हो गई है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,44,178 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,29,53,821 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 19 लाख को पार कर 19,29,329 हो गए हैं। इसी अवधि में 1619 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,78,769 हो गई है। जबकि अभी तक 12,38,52,566 लोगों को कोरोना को टीका लग चुका है। देश में रिकवरी दर घटकर 86.00 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 12.81 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.19 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले फिर से 22474 बढ़कर 6,72,037 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 45,654 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 3,106,828 तक पहुंच गई है जबकि 503 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,473 हो गया है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 21,398 और बढ़कर 191457 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9830 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,50,333 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 5,142 बढ़कर 74,941 हो गए हैं। यहां अब तक 12,121 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,66,398 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 14,383 और बढ़कर 1,33,562 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,351 हो गया है तथा अब तक 1,014,152 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में 2,381 की कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,28,019 रह गई हैं। राज्य में 4,10,913 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 170 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5908 हो गई है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 13,667 बढ़कर 94,009 हो गये तथा 4,565 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,40,486 हो गया है जबकि 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4929 हो गई है।

पंजाब में सक्रिय मामले 1,691 बढ़कर 34,190 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,57,946 हो गई है जबकि 7902 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 70,391 हो गई है तथा अभी तक 13,113 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 9,07,947 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 68,576 हो गए हैं तथा अब तक 3,34,947 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,557 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 61,647 हो गये हैं तथा अब तक 5,377 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,37,545 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस अवधि में 3,659 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 42,217 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3,415 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,11,339 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 49,638 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,568 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,99,721 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 39,154 हो गए हैं और 1,838 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,14,441 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 44,686 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,09,941 पहुंच गई है जबकि 7,410 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 44,701 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 1749 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,77,667 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3151, जम्मू-कश्मीर में 2057, ओडिशा में 1944, उत्तराखंड में 1868, असम में 1135, झारखंड में 1456, हिमाचल प्रदेश में 1190, गोवा में 883, पुड्डुचेरी में 708, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 413, मेघालय में 153, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।