Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4790 हुयी, 243 की मौत - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Barwani मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4790 हुयी, 243 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4790 हुयी, 243 की मौत

0
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4790 हुयी, 243 की मौत
4.77 lakh deaths and 92.40 lakh infected with corona in world
coronavirus update mp records 195 fresh covid 19 positive cases tally rises to 4790
coronavirus update mp records 195 fresh covid 19 positive cases tally rises to 4790

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 195 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4790 हो गयी है, वहीं इस बीमारी की वजह से 243 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 2315 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले सामने आने के बाद इनकी आकड़ा अब 4595 से बढ़कर 4790 हो गयी।

प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, बुरहानपुर, खंडवा, मंदसौर, नीमच, सागर, ग्वालियर, मुरैना भिंड एव टीकमगढ़ को मिलाकर कुल 195 नये मामले आज प्रकाश में आया है।

प्रदेश के इंदौर में काेरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक हैं, जहां पिछले 24 घंटों में 79 नए प्रकरण मिलने के बाद यह आकड़ा अब बढ़कर 2378 पर पहुंच गया है। इनमें से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1179 है। इसके अलावा भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 926 से बढकर 954 हो गयी। भोपाल में अब तक 35 की मौत हुयी है और 525 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या आज बढ़कर 206 हो गयी है। यहां अभी तक 47 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके है और यहां पर स्वस्थ होने वालों की संख्या 146 है। इसके अलावा महाकौशल अंचल में आने वाले जबलपुर में 175 नमूने पॉजीटिव मिले, जिनमें से 8 की मौत हुयी है। 85 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं।

इसके अलावा खरगाेन में 99, धार में 96, रायसेन में 65, बुरहानपुर 149, खंडवा में 96, मंदसौर में 60, देवास 58, होशंगाबाद में 37, नीचम 50, बडवानी में 26, ग्वालियर 48, रतलाम में 28, मुरैना में 26, आगरमालवा में 13, विदिशा में 14, सागर 18, शाजापुर 08, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, भिंड 16, सतना 8, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, टीकमगढ़ 3, दतिया 3, रीवा 11, डिंडौरी 2, अशोकनगर 2, झाबुआ 7, सीहोर 5, बैतूल 3, गुना 1, पन्ना 1, मंडला 1 ,सिवनी एवं सीधी में 4, दमोह व उमरिया में एक कोरोना संक्रमित अभी तक पाए गए हैं।
राज्य के 52 में से 45 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में है।

यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा