मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,021 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1.10 लाख से अधिक हो गयी तथा 39 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 6,100 के पार पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,182 हो गयी तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 6,132 पहुंच गया है। इस अवधि में 1,708 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 81,944 हो गयी है।
वाणिज्यिक नगरी में फिलहाल 21,812 सक्रिय मामले हैं और इन संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
राहत की बात यह है कि राज्य की तुलना में मुंबई में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। राजधानी में मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 74.37 फीसदी पहुंच गया जो रविवार को 73.50 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर महज 5.56 प्रतिशत है जो रविवार को 5.58 फीसदी रही थी।