मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पूरे देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे भयंकर रूप से प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1,101 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 1.09 लाख से अधिक हो गयी तथा 57 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 6,100 के करीब पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,161 हो गयी तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 6,093 पहुंच गया है। इस अवधि में 1,362 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 80,238 हो गयी है।
वाणिज्यिक नगरी में फिलहाल 22,536 सक्रिय मामले हैं और इन संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
राहत की बात यह है कि राज्य की तुलना में मुंबई में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। राजधानी में मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 73.50 फीसदी पहुंच गयी जो शनिवार को 72.99 प्रतिशत रही थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर महज 5.58 प्रतिशत है।