मुंबई। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में वैश्विक महामारी कोविड-19 से हालात दिनों दिन बिगड़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 875 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार को पार कर गई जबकि इस दौरान 19 मरीजों की मौत से मृतक पांच सौ से अधिक हो गए।
बृहंनमुंबई महानगरपालिका के रविवार को जारी आंकड़ों में 875 नये मामलों से कुल संक्रमित 13 हजार 564 हो गए। नये मामलों में 678 पुरुष और 197 महिलाएं हैं।
इस दौरान 19 की मौत से कुल मृतक 508 हो गए। आज मृतकों में दस पुरुष और नौ महिलाएं हैं। पिछले 24 घंटों में 212 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कुल 3004 इस वायरस की जंग जीत चुके हैं।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत