Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में एक और कोरोना पाज़िटिव के बाद आंकडा पहुंचा 24 - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में एक और कोरोना पाज़िटिव के बाद आंकडा पहुंचा 24

अजमेर में एक और कोरोना पाज़िटिव के बाद आंकडा पहुंचा 24

0
अजमेर में एक और कोरोना पाज़िटिव के बाद आंकडा पहुंचा 24

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सोमवार को कोरोना पाज़िटिव का एक मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या चौबीस तक पहुंच गई। संक्रमित युवक मूलरूप से बिहार का है और पिछले कई महीनों से अजमेर में रहकर पुराने कपड़े बेचने की फेरी लगाने का काम किया करता था।

चिकित्सा विभाग की टीम के लिए अब यह चुनौती बन गया है कि इस युवक के संपर्क में कौन लोग आए या इसने और कितने लोगों को संक्रमित किया है। अजमेर में सर्वाधिक संक्रमित संख्या खानाबदोश लोगों की है और यह भी प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम के लिए खोजना कठिन हो रहा है कि ये लोग किन किन क्षेत्रों में घूमकर अन्य लोगों को संक्रमित कर चुके हैं।

अजमेर शहर से बाहर किशनगढ़ उपखंड के अरांई के अलावा ब्यावर उपखंड के रुपनगर से भी एक संक्रमित मिलने के बाद रूपनगर और फतहगढ़ पंचायत क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू आज चौबीस घंटे बाद भी जारी है। रूपनगर का युवक हरियाणा स्थित मेवात के तबलीगी मरकज में शामिल होकर लौटा था इस लिहाज से ब्यावर में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इसी तरह रेलवे म्यूजियम से दूसरे आश्रय स्थलों में शिफ्ट किए गए पांच और खानाबदोशों एवं भिखारी की रविवार को रिपोर्ट पोजिटिव आई। इसमें 11 साल का बच्चा व 30 साल की महिला शामिल है। रेल म्यूजियम समेत अन्य आश्रय स्थलों में रह रहे 17 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आने से कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर 24 हो गया।

अजमेर में आज से मोडिफाइड लॉकडाउन के तहत चुनिंदा बातों पर नियमानुसार छूट दी जा रही है लेकिन अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र के साथ साथ इसकी सीमा से जुड़े गंज, दरगाह, रामगंज थाना क्षेत्रों से जुड़े कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में किसी तरह की छूट नहीं है।

राजस्थान में 17 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 1495, महिला की मौत