इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,072 नए मामले सामने आए हैं और 83 संक्रमितों की मौत हुई है।
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय के अनुसार अब पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 202,955 और मृतकों की संख्या 4,118 हो गई है।
पाकिस्तान में संक्रमित रोगियों की मृत्यु दर करीब दो फीसदी है। देश में अब तक 92,624 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में 106,213 सक्रिय मामले हैं।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित सिंध प्रांत है जहां संक्रमितों की संख्या 78,267 है। इसके बाद पंजाब प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अब तक क्रमश: 74,202 और 25,380 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी इस्लामाबाद में 12,395 मामले दर्ज हुए हैं।
कोरोना वायरस से पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 1,673 मौतें हुई हैं और इसके बाद सिंध प्रांत में 1,243 मौतें हुई हैं। पाकिस्तान में अब तक आधिकारिक तौर पर 1,239,153 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई है।
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उम्मीद जताई है कि अगर लोग नियमों का पालन करेंगे तो पाकिस्तान इस संकट से उबर जाएगा।