इस्लामाबाद। पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,983 हो गई है और इस वायरस के संक्रमण से 1,935 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4,734 नए मामले सामने आए है और इस वायरस से 97 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान में 59,467 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, जबकि 32,581 मरीज ठीक हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 34.7 फीसदी है।
देश का पंजाब प्रांत 35,308 मामलों के साथ कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा है, इसके बाद सिंध प्रांत में कोरोना के 34,889 मामले सामने आए हैं। उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोरोना के 12,459 मामले है और 541 मरीजों की मौत हो चुकी है। बलूचिस्तान प्रांत में कम से कम 5,776 मामले रिकॉर्ड किये गए है, जबकि देश की राजधानी इस्लामाबाद में 4,323 मामले दर्ज किए गए हैं।
पंजाब प्रांत में कोरोना संक्रमण से 659 मरीजों की मौत हो चुकी है, इसके बाद सिंध में 615 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर अभी तक 660,508 लोगों के कोराेना परीक्षण किए हैं।
पाकिस्तान सरकार ने मजदूर वर्ग और गरीबों पर कोरोना के असर को कम करने के लिए 09 मई से लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया था। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने देशभर में कोराेना के नये मामलों में तेजी आने पर इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।