Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
काेरोना के खिलाफ एकाग्रचित होकर लड़ने की जरूरत : मोदी - Sabguru News
होम Delhi काेरोना के खिलाफ एकाग्रचित होकर लड़ने की जरूरत : मोदी

काेरोना के खिलाफ एकाग्रचित होकर लड़ने की जरूरत : मोदी

0
काेरोना के खिलाफ एकाग्रचित होकर लड़ने की जरूरत : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस के भौगोलिक प्रसार का पता चलने के बाद हमें इस महामारी के खिलाफ अब पूरे फोकस के साथ यानी एकाग्रचित होकर लड़ाई लड़नी होगी और इसके प्रसार पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करना होगा।

कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू पूर्णबंदी के तीसरे चरण के 17 मई को समाप्त होने से पहले मोदी ने आज यहां वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से एक बैठक में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

सूत्रों के अनुसार मोदी ने कहा कि अब हमें देश में कोरोना के भौगोलिक प्रसार का पता चल गया है इसलिए अब इसके खिलाफ पूरे फोकस यानी एकाग्रचित होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

मोदी ने कहा कि अब हमें काफी हद तक देश में महामारी के भौगोलिक प्रसार सहित सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के संकेत मिल गए हैं। साथ ही पिछले कुछ सप्ताह में अधिकारियों ने जिला स्तर तक इस तरह के समय में संचालन प्रक्रिया को समझ लिया है।

केबिनेट सचिव ने रविवार को ही मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ ताजा स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्हें महामारी से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि भले ही धीमी गति से लेकिन देश के अनेक हिस्सों में अब आर्थिक गतिविधि शुरू हो गई हैं और आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। टीमवर्क, संवेदना और बेहतर शासन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अब हमें यह समझना होगा कि इस महामारी के खिलाफ पूरी तरह फोकस यानी एकाग्रचित होकर लड़ने की जरूरत है।

मोदी ने कहा कि हमारी आगे की योजना में इस बात पर जोर होना चाहिए कि वायरस के संक्रमण पर रोक लगे और लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सभी जरूरी एहतियात बरतें जाएं। उन्होंने कहा कि दो गज दूरी का नियम अत्यधिक जरूरी है और इसे हर हालत में अपनाया जाना जरूरी है। भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए ही आज आप सबके साथ विचार विमर्श किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह भी बेहद जरूरी है कि देश के ग्रामीण हिस्से इस महामारी से अछूते रहें। कोरोना महामारी से निपटने में भारत को दुनिया भर में मिली सराहना का उल्लेख करते हुए उन्होंने इस बारे में राज्य सरकारों के प्रयासों तथा सहयोग की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सभी को इस लड़ाई में इसी तरह मिलकर आगे बढना होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्णबंदी के संबंध में मोदी अब तक चार बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं और यह पांचवीं बैठक है।

यह भी पढें
राजस्थान में 174 नए केस, कोरोना संक्रमित की संख्या 3988, छह की मौत
अजमेर में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या 233 पहुंची
रिलयमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन नरजो 10 और 10A
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 182 तक पहुंची
कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : केन्द्र
अजमेर में कोरोना पोजिटिव गर्भवती महिला का कराया सफल प्रसव
कबड्डी के उदयीमान खिलाड़ी सोना की नशे की ओवरडोज से मौत
सिरोही में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या पहुंची 11