चंडीगढ़। लुधियाना में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत के साथ पंजाब में महामारी से मरने वालों की संख्या 51 हो गई जबकि आज कोरोना पॉजिटिव के 93 नये मामले सामने आए।
पंजाब सरकार के शाम को यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में अमृतसर से 35, जालंधर से 33 और लुधियाना से 10 मामलों का समावेश है।
बुलेटिन में बताया गया है कि इन 93 मामलों में से 14 में संक्रमण का स्रोत पंजाब के बाहर से है यानी बाहर से लौटे या आए लोगों का है।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस समय 451 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है जिनमें से आठ ऑक्सीजन सपोर्ट पर और तीन वेंटीलेटर पर हैं।
आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 14 है जिनमें पठानकोट से सात, जालंधर से चार और पटियाला से तीन लोग शामिल हैं। प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 2608 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैँ और इनमें से 2106 लोग ठीक हो चुके हैं।