अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में आज 11 नए कोरोना पोजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। राजकीय चिकित्सालय के सूत्रों के अनुसार कल लिए गए 36 सैंपलों में से आज 11 पोजिटिव मरीज सामने आए हैं।
इनमें पुष्कर थाने का एक 32 वर्षीय पुलिसकर्मी भी है। इसके अलावा पुष्कर के केशव नगर से 25 वर्षीय युवक, काले के मोहल्ले में 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक, जमनीकुंड रोड से 24 वर्षीय युवक, जोधपुर घाट के पास से 37 वर्षीय महिला, बांसेली से 68 वर्षीय बुजुर्ग, कुमाहरों के मंदिर के पास से 74 वर्षीय बुजुर्ग, मझेवाला में 36 वर्षीय युवक, नेडलिया से 38 वर्षीय युवक, पूरण कुंड के पास से 34 वर्षीय महिला तथा उदयपुरा मोहल्ले से 34 वर्षीय युवक पोजिटिव निकला है।
पुष्कर कस्बे में पहली बार सबसे ज्यादा एक साथ ग्यारह कोरोना संक्रमित मरीज निकलकर सामने आने के बाद बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने पुष्कर के साथ साथ आसपास के क्षेत्राधीन गांव वासियों से कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि बढ़ते संक्रमण के बीच सात सितंबर से राज्य स्तरीय निर्देशों के अनुसार सभी मंदिरों को खोला जाना प्रस्तावित है।