जयपुर। राजस्थान में 106 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही रविवार को इसकी संख्या बढकर 3814 पहुंच गई वही अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 23, उदयपुर में 30, कोटा 17, जोधपुर 11, अजमेर में नौ, पाली में दो, बारां में दो, नागौर में तीन, टोंक में चार, तथा डूंगरपुर, जालोर, टोंक, सिेरोही, राजसमंद एवं बीकानेर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार राज्य में आज दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 108 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 220, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बारां तीन, बाडमेर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 39, चित्तौडगढ में 136, चूरू में 17, दौसा 22, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 10, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1219, जैसलमेर में 35, जालोर में आठ, झालावाड 47, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 873, बीएसएफ 42, करौली में पांच, कोटा में 250, नागौर में 122, पाली में 62, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 16, सवाई माधोपुर में 10, सिरोही चार, सीकर में नौ, टोंक में 140, उदयपुर में 133 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 66 हजार 424 सैंपल लिए जिसमें से 3814 पाॅजिटिव एक लाख 58 हजार 830 नेगेटिव तथा तीन हजार 841 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2126 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए तथा 1895 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत