जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को 1072 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हजार 636 पर पहुंच गई वहीं 11 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 644 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार इन नए मामलों में सर्वाधिक 200 मामले अलवर जिल में सामने आए जबकि जोधपुर में 134, अजमेर में 98, जयपुर में 83, जयपुर 83, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 54, नागौर में 47, उदयपुर में 29, भरतपुर में 33, चुरू में 36, श्रीगंगानगर में 28, जालोर में 24, धौलपुर में 22, करौली में 19, पाली में 15, सीकर में 20, कोटा में 15, करौली में 19, झुंझुनूं में 13, बांसवाड़ा में 11, डूंगरपुर में आठ, बूंदी में नौ, जैसलमेर एवं प्रतापगढ़ में सात-सात, झालावाड़ एवं राजसमंद में चार-चार, टोंक में तीन, चित्तौड़गढ़ में दो, सवाई माधोपुर में एक नया कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में आज 11 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 644 हो गई है। मृतकों में पाली जिले में तीन, जोधपुर में दो एवं जयपुर एवं राज्य के बाहर के एक-एक व्यक्ति शामिल है।
राज्य में अब तक 14 लाख 45 हजार 240 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें 14 लाख दो हजार 268 निगेटिव हैं। राज्य में एक्टिव मामले 10 हजार 675 हैं जबकि 4336 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। इसके अलावा 26 हजार 878 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 25 हजार 706 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।