जयपुर। राजस्थान में 114 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर रविवार को 2886 पहुंच गई जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 32, जौधपुर में 27, अजमेर तीन, भरतपुर में दो, कोटा दो, उदयपुर में पांच, चित्तौडगढ मे 40, प्रतापगढ दो तथा डूंगरपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से जयपुर में रविवार का रामगंज निवासी 52 वर्षीय पुरूष तथास्टेषन रोड के रहने वाले 70 वर्षीय महिला तथा प्रतापगढ जिले में पीपलखुंट निवासी 35 वर्षीय पुरूष की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढकर 71 हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 20 हजार 240 सैंपल लिए जिसमें से 2886 पाॅजिटिव एक लाख 12 हजार 345 नेगेटिव तथा पांच हजार नौ की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
निम्बाहेड़ा में 13 नए कोरोना पॉजिटिव
चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में रविवार को सोलह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसकी संख्या बढकर 44 हो गई तथा एक की मौत हो चुकी है।
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि सुबह आई सेम्पल रिपोर्ट में तीन नए पॉजिटिव सामने आए और शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में तेरह नए मरीजों के पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 44 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इससे वहां हालात और बदतर हो गए हैं। करीब 600 सेम्पल की रिपोर्ट और आनी बाकी है वहीं नए मिले मरीजों की हिस्ट्री व उनके सम्पर्क में आने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।
इधर, निम्बाहेड़ा में बढ़ते कोरोना के कहर से भयभीत वहां के लोग जिले में इधर उधर अपने रिश्तेदारों के यहां चोरी छिपे आना शुरू हो गए हैं जिससे जिले के अन्य भागों में भी कोरोना का खतरा उत्पन्न हो गया है।
भरतपुर में दो नए कोरोना पाजिटिव,संख्या 114 पहुंची
भरतपुर में रविवार को मिले दो नये कोरोना पॉजिटव मरीजो के बाद शहर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में तुरन्त प्रभाब से जीरो मोबेबिलिटी के साथ अनिश्चित समय के लिए कर्फ्यु जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनां संकट के बाद लाकडाउन हो जाने से उत्तरप्रदेश के आगरा में ईदगाह बस स्टैंड के पास नगला फकीर चंद निवासी चंद्रप्रकाश 29 अप्रेल को अपनी पत्नी सपना, बेटा कृष्णा एवं बेटी वंशिका के साथ भरतपुर में मथुरागेट थाने के विजलीघर क्षेत्र में पीएनबी बैंक हरिजन बस्ती के निकटअपनी ससुराल में सास उर्मिला देवी के पास रहने आया लेकिन पड़ोसियों की शिकायत पर इन पांचों जनों को चिकित्सा विभाग ने महिला पॉलिटेक्निक कालेज में क्वारैंटाइन कर दिया गया था।
चिकित्सा बिभाग के अनुसार इन पांचों में से 32 वर्षीय सपना एवं आठ वर्षीय कृष्णा की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है जबकि शेष तीन जनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है। कोरोनां के इन दो मरीजो की शिनाख्त होने के बाद भरतपुर जिले में कोरोनां पीड़ितों की संख्या 114 पर पहुंच गई है।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 2886 पहुंची, तीन की मौत
अजमेर लॉकडाउन-3 : खुलेंगी शराब की दुकान, तंबाकू उत्पादों पर रोक जारी
केवल फंसे हुए लोगोंं के लिए है ट्रेन और बस की सुविधा: गृह मंत्रालय
सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे : अरविंद केजरीवाल
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर
ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी : जफरूल इस्लाम
सोहा अली ने 50 हजार प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की