जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 1144 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हजार 780 पहुंच गई वहीं 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी 654 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार इन नये मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हजार 780 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 253 मामले अलवर जिले में सामने आये। इसी तरह जयपुर में 102, जोधपुर में 154, उदयपुर में 79, सीकर में 57, भरपतरु में 51,बाडमेर में 53, पाली में 76, कोटा में 45, भीलवाडा में 29, सिरोही में 27,जालोर में 24, बास्वाडा में 17, श्रीगंगानगर में 19, चुरू में 16, नागौर में 17, डूंगरपुर में 11, दौसा में दस, झुंझुनू में सात, हनुमानगढ में छह, झालावाड में पांच, बारां मे चार, सवाई माधोपुर एवं बूंदी में तीन-तीन, करौली, चित्तौडगढ मे ंदो-दो, प्रतापगढ मंे एक नया मामला सामने आया।
राज्य में आज दस और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतको की संख्या बढकर 654 हो गयी है।
राज्य में अब तक 14 लाख 73 हजार 098 लोगों के सैंपल जांचे गए है, जिनमें 14 लाख 29 हजार 523 निगेटिव हैं। 3795 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। 10 हजार 817 मामले ऐक्टिव मामले है। अब तक प्रदेश में 27 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 26 हजार 346 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।