जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1147 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढकर 42 हजार 83 हो गई वहीं 13 और लोगों की मौत हो जाने के साथ मृतकों की संख्या 680 पहुंच गई।
चिकित्सालय निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए मामले राजधानी जयपुर में 163, जोधपुर में 160, कोटा में 122, पाली में 96, अलवर एवं अजमेर में 90-90, सीकर में 88, धौलपुर में 52, उदयपुर में 50, बीकानेर में 42, झालावाड में 35, बांसवाडा में 26, भरतपुर में 25, करौली एवं राजसमंद में 16-16, भीलवाडा में 13, सिरोही एवं चित्तौडगढ में दस-दस, झुंझुनूं एवं डूंगरपुर में नौ-नौ, बूंदी में सात, चूरू में पांच, सवाई माधोपुर में चार, बारां में तीन, टोंक में दो नए मामले सामने आए।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 1848, अलवर में 3807, बांसवाड़ा में 181, बारां में 135 बाड़मेर में 1372, भरतपुर में 2546, भीलवाड़ा में 625, बीकानेर में 1941, बूंदी में 129, चित्तौड़गढ़ में 263, चूरू में 665, दौसा में 308, धौलपुर में 1175, डूंगरपुर में 589, श्रीगंगानगर में 229, हनुमानगढ 207, जयपुर में 5255, जैसलमेर में 188, जालोर में 1115, झालावाड़ में 518, झुंझुनूं में 604, जोधपुर में 6691, कोटा में 1564, नागौर में 1432, पाली में 2551, प्रतापगढ़ में 176, राजसमंद 617, सवाई माधोपुर में 193, सीकर में 975, सिरोही में 869, टोंक में 272, उदयपुर में 1254 अन्य राज्य से 185 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
राज्य में आज 13 और संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही इस वेश्विक महामारी से मरने वालो की संख्या बढकर 680 हो गई है। राज्य में अब तक 15 लाख 693 सैंपल लिए गए इनमें 14 लाख 55 हजार 427 नेगेटिव आए वहीं जबकि 11558 एक्टिव मामले हैं तथा 4330 लोगों की जांच रिपेार्ट शेष है।