जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 22678 हो गई जबकि चार और मरीजों की मृत्यु होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 495 हो गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए मामले पाली में 35, राजधानी जयपुर में 22, अजमेर में 10, अलवर नौ, भरतपुर में नौ, नागौर में सात, कोटा में छह, झुंझुनूं में पांच, श्री गंगानगर में चार, सवाई माधोपुर में तीन, चित्तौड़गढ़ में दो तथा बूंदी, अलवर, टोंक में एक-एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 694, अलवर में 953, बांसवाड़ा में 100, बारां में 74, बाड़मेर में 594, भरतपुर में 1914, भीलवाड़ा में 284, बीकानेर में 722, बूंदी में 17, चित्तौड़गढ़ में 215, चूरू में 354, दौसा में 207, धौलपुर में 808, डूंगरपुर में 479, श्रीगंगानगर में 70, हनुमानगढ 112, जयपुर में 3781, जैसलमेर में 118, जालोर में 504, झालावाड़ में 380, झुंझुनूं में 444, जोधपुर में 3468, कोटा में 775, नागौर में 878, पाली में 1377, प्रतापगढ़ में 142, राजसमंद 351, सवाई माधोपुर में 121, सीकर में 677, सिरोही में 631, टोंक में 213, उदयपुर में 827, अन्य 155 मामले सामने आए हैं।
राज्य में अब तक नौ लाख 87 हजार 272 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 22 हजार 678 पाॅजिटिव आये वहीं आठ लाख 96 हजार 508 लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट सामने आई। इसके अलावा 4225 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है वही 5043 मामले एक्टिव हालात में है।