जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1156 नए मामले सामने आने के बाद गुरूवार को संक्रमितों की संख्या बढकर 40 हजार 936 हो गई वहीं 13 और लोगों की मौत हो जाने के साथ मृतको की संख्या 667 पहुंच गई।
चिकित्साल निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोट्र के अनुसार सर्वाधिक नए मामले अलवर में 193 आए हैं जबकि जोधपुर में 153, राजधानी जयपुर में 116, कोटा में 108, अजमेर में 107, भरतपुर में 70, नागौर में 51, पाली में 48 नए मामले सामने आए हैं।
इसी प्रकार बूंदी में 72, बाडमेर में 29, राजसमंद में 23, श्रीगंगानगर में 22, चित्तौडगढ में 19, जैसलमेर में 17, करौली एवं सिरोही में नौ-नौ, बारां, टोंक, बूंदी में सात-सात, झुंझुनूं में छह, बांसवाडा, चूरू एवं डूंगरपुर में पांच-पांच, दौसा, धौलपुर एवं उदयपुर में चार-चार, हनुमानगढ में दो नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 1848, अलवर में 3807, बांसवाड़ा में 181, बारां में 135 बाड़मेर में 1372, भरतपुर में 2546, भीलवाड़ा में 625, बीकानेर में 1941, बूंदी में 129, चित्तौड़गढ़ में 263, चूरू में 665, दौसा में 308, धौलपुर में 1175, डूंगरपुर में 589, श्रीगंगानगर में 229, हनुमानगढ 207, जयपुर में 5255, जैसलमेर में 188, जालोर में 1115, झालावाड़ में 518, झुंझुनूं में 604, जोधपुर में 6691, कोटा में 1564, नागौर में 1432, पाली में 2551, प्रतापगढ़ में 176, राजसमंद 617, सवाई माधोपुर में 193, सीकर में 975, सिरोही में 869, टोंक में 272, उदयपुर में 1254 अन्य राज्य से 185 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
राज्य में आज तेरह और संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही इस वैश्विक महामारी से मरने वालो की संख्या बढकर 667 हो गई है। इनमें अजमेर से तीन, बीकानेर और नागौर में दो-दो जयपुर और सवाई माधोपुर से एक-एक मरीज शामिल है।
राज्य में अब तक 15 लाख 693 सैंपल लिए गए इनमें 14 लाख 55 हजार 427 नेगेटिव आए वहीं जबकि 11038 एक्टिव मामले हैं तथा 4330 लोगों की जांच रिपेार्ट शेष है।